लेबल

बुधवार, 22 जनवरी 2025

आजात चोरों ने बैंक में चोरी की बडी घटना अंजाम देने का प्रयास किया

 आजात चोरों ने बैंक में चोरी की बडी घटना अंजाम देने का प्रयास किया

दहकती खबरें ब्यूरो
सफलता न मिलने पर उठा ले गए सीसीटीवी का डीवीआर
इटवा(सिद्धार्थनगर)। स्थानीय कस्बा डुमरियागंज मार्ग स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा इटवा में आजात चोरों ने चोरी की बडी घटना अंजाम देने का प्रयास किया। लेकिन सफलता नहीं मिली। बैंक की दो खिड़की के राड को  तोड़कर अंदर घुस गए और सीसीटीवी का डीवीआर लॉक तोड़कर उठा उठा ले गए जानकारी के अनुसार भारतीय स्टेट बैंक शाखा इटवा में आजात चोरों ने बडी चोरी की घटना को अंजाम देने का प्रायास प्रयास किया। लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। बैंक के दो खिड़कियों में लगे सरिया को तोड़कर अंदर घुसे और बैंक मैनेजर के कमरे में रखे सीसीटीवी का डीवीआर लॉक तोड़कर उठा उठा ले गए घटना में बैंक में रखा रुपया, जेवर सब सुरक्षित रहा। घटना 20 जनवरी 2025 की रात में हुई। जिसकी जानकारी बैंक वालों को मंगलवार की सुबह हुई। जब वॉचमैन सुबह 7ः00 बजे के लगभग बैंक पर आया तो खिड़की टूटा हुआ देखकर अन्य कर्मचारियों सहित बैंक मैनेजर और को घटना की सूचना दिया भारतीय स्टेट बैंक शाखा इटवा के शाखा प्रबंधक अरुण कुमार जायसवाल ने इटवा थाने पर लिखित शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग भी किया है। शाखा प्रबंधक ने बताया कि जनता का रखा हुआ पैसा, जेवर, गहना सब कुछ सुरक्षित है। बैंक 22 तारीख को अपने नियत समय सुबह 10ः00 बजे खुलेगा। घटना की सूचना पाकर इटवा पुलिस, फॉरेंसिक टीम और बैंक के आला अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया इस संबंध में थाना अध्यक्ष इटवा श्री प्रकाश यादव ने बताया कि घटना की तहरीर मिली है। जांच की जा रही है शीघ्र ही घटना का अनावरण किया जाएगा।



विजली विभाग के कर्मचारियों पर फर्जी बिल वसूलने व किसान के ऊपर फर्जी मुकदमा लिखवाने का लगा आरोप।

 विजली विभाग के कर्मचारियों पर फर्जी बिल वसूलने व किसान के ऊपर फर्जी मुकदमा लिखवाने का लगा आरोप।


ब्यूरो नीलम सिंह 
रुदौली-अयोध्या। बिजली विभाग के अजीबोगरीब कारनामें चर्चा मे बने रहते हैं।बाबा बाजार क्षेत्र से एक ऐसा ही मामला प्रकाश मे आया है लाखों रुपये बिल बकायेदारों पर विभाग मेहरबान है परन्तु छोटे छोटे बकायदारों एंव किसानों के कनेक्शन काटने व जोड़ने के नाम पर जमकर वसूली होती है। भले ही हजारों रुपए बाकी हो किन्तु छोटे बकाएदारों के कनेक्शन काट देना सामान्य बात हो गई है।रुदौली तहसील के सुखनंदन पुरवा निवासी साहबलाल पुत्र बाबादीन ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर बाबा बाजार विद्युत उपकेंद्र पर तैनात लाइनमैन राजमणि मिश्रा पर आरोप लगाते हुए बताया है।लाइनमैन रजनीश मिश्रा हमारे घर पर आकर विजली बिल जमा करने के लिए ₹15000 ले लिया। और लाइनमैन राजमणि मिश्रा ने बिजली बकाया का पैसा न जमा करके खुद ही हजम कर लिया है।और अब पैसा मांगने पर उलटा विद्युत विभाग व लाइनमैन राजमणि द्वारा किसान के ऊपर मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी जाती है। पीड़ित ने बताया कि हमारा पैसा वापस कराया जाए।और जो हमारे ऊपर चोरी का इल्जाम लगा है उसको हटाया जाएं।साइड से केविल जोड़ने का आरोप फर्जी व पूरी तरह से झूठा बेबुनियाद है।उसके बाद विभाग द्वारा मुकदमा भी लिखवा दिया।लाइनमैन राजमणि ने मुझसे 15000रु भी ले लिया। कनेक्शन काटने के बाद बोले थे केविल जुड़वा देंगे व मीटर भी चेंज करवा देंगे।और जीरो पूरा करवा कर पीडी रसीद दे देंगे,राजमणि मिश्रा द्वारा मुझपर फर्जी तरह से मुकदमा भी दर्ज कराया गया है।आपको बता दे कि बाबा बाजार विधुत उपकेंद्र आये दिन अखबार की सुर्खियों में बना रहता है।यहां के कर्मचारियों पर हमेशा आरोप लगते रहते है। वही ग्रामीणों का कहना है कि दिन में कनेक्शन कटवा देते है,और उसी शाम को 100 व 200 रुपया लेकर प्राइवेट कर्मचारियों से जुड़वा देते है। वही इस प्रकरण में रुदौली SDO से बात करने की कोशिश की गई तो रिंग जाती रही फोन नही उठा।

मौनी अमावस्या वसंत पंचमी पर नहीं होंगे वीआईपी दर्शन।

 मौनी अमावस्या वसंत पंचमी पर नहीं होंगे वीआईपी दर्शन।


ब्यूरो नीलम सिंह 
अयोध्या। मौनी अमावस्या व वसंत पंचमी पर्व पर महाकुंभ में अमृत स्नान के बाद अयोध्या में उमड़ने वाली भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए रामलला के वीआइपी दर्शन व्यवस्था पर रोक लगा दी गई है। साथ ही दर्शन अवधि भी बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। यह निर्णय श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट व जिला प्रशासन की बैठक में लिया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया की दर्शन लेन की संख्या भी बढ़ाई जायेगी।कमिश्नर गौरव दयाल ने बताया कि महाकुंभ स्नान के बाद अयोध्या में भारी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। उन्हें किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए जा रहे हैं। व्यवस्थाओं का आंकलन किया जा रहा है। मौनी अमावस्या व वसंत पंचमी पर कितने श्रद्धालु आएंगे इसका भी अनुमान लगाने का प्रयास किया जा रहा है। कहा कि राम मंदिर में अधिक से अधिक लोग दर्शन कर सके इसके लिए क्षमता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए सुगम व विशिष्ट दर्शन के लिए दिए जाने वाले पास स्थगित किये जाएंगे। साथ ही श्रद्धालु ज्यादा सामान लेकर न आए, इसके लिए भी साइन बोर्ड लगाकर प्रचार प्रसार किए जाने की योजना बनाई जा रही है। ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि प्रशासन के साथ हुई बैठक में कुछ बिंदुओं पर चर्चा हुई है। इस पर जल्द विचार किया जाएगा। इंडिया समाचार नवीन जायसवाल की समाचार का लिया गया संज्ञान वेरी इंर्पोटेंट पर्सन लोगों के दर्शन पर लगाई गई रोक धन्यवाद जिला प्रशासन का

निमोनिया के इलाज के लिए दो दिन में ठग लिए 52 हजार।

 निमोनिया के इलाज के लिए दो दिन में ठग लिए 52 हजार।


ब्यूरो नीलम सिंह 
अयोध्या। जिले के हैरिंग्टनगंज के एक आयुर्वेदिक अस्पताल में निमोनिया से पीड़ित बच्चे के इलाज में दो दिन में ही 52,000 रुपये का बिल बना दिया गया। इलाज से असंतुष्ट होने पर परिजन ने शिकायत की। जांच के लिए टीम पहुंची तो अस्पताल बंद मिला।
      हैरिंग्टनगंज निवासी अनिल ने आईजीआरएस पोर्टल पर की शिकायत में बताया कि 20 नवंबर को निमोनिया से पीड़ित होने पर उन्होंने अपने बच्चे को हैरिंग्टनगंज स्थित अचल अस्पताल में भर्ती कराया। वहां मौजूद आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. संतोष कुमार ने दो दिन में 52 हजार रुपये ले लिया। इसमें 28,510 रुपये का उन्होंने बिल बनाया। किसी तरह रुपयों का इंतजाम करके उन्होंने जमा किया और अग्रिम इलाज के लिए बच्चे को लेकर लखनऊ गए।
     उन्होंने समस्त धनराशि का पक्का बिल मांगा तो चिकित्सक ने मना कर दिया। उन्होंने बताया कि 21 नवंबर को 19,000 रुपये जमा कराने के बाद अगले दिन 25,000 रुपये ऑनलाइन व 5,000 रुपये नकद भुगतान कराया। अपने ही लैब से दोनों दिन खून की जांचें भी कराई गईं। अस्पताल आयुर्वेदिक होने के बावजूद इलाज एलोपैथिक पद्धति से हो रहा था। डिस्चार्ज के कागज पर पता रामपुर प्रिंट अंबेडकरनगर डाला हुआ है, जबकि मुहर मिल्कीपुर के पलिया की है।
      उधर, शिकायत होने पर सीएमओ ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई। डिप्टी सीएमओ डॉ. राममणि शुक्ला के नेतृत्व में टीम पीड़ित को साथ लेकर मौके पर गई तो अस्पताल बंद मिला। सीएमओ डॉ. पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि जांच आख्या के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

दो बिछड़े दंपत्ति परिवारों को मध्यस्थता केंद्र द्वारा सुलह कराने से चेहरे पर आई खुशी।

 दो बिछड़े दंपत्ति परिवारों को मध्यस्थता केंद्र द्वारा सुलह कराने से चेहरे पर आई खुशी।

 
ब्यूरो नीलम सिंह 
अयोध्या। अयोध्या जनपद के तारुन थाना क्षेत्र में दो बिछड़े हुए वैवाहिक दंपत्ति परिवारों का मेडिएशन सेंटर सिविल कोर्ट फैजाबाद अयोध्या द्वारा सुलह की वार्ता कराई गई समझाने बुझाने पर एक साथ जीवन यापन करने के लिए उभय पक्षों ने आपस में सुलह कर लिया। और एक साथ रहने की बात पर रजा मंदी बनी जिससे बिछड़े हुए परिवारों के चेहरे पर खुशी देखी गई। 
जानकारी के अनुसार थाना तारून क्षेत्र अंतर्गत अमौनि गांव निवासी मोहम्मद निहाल की शादी, ककराही निवासी आशिया बेगम के साथ हुई थी किंतु उभय पक्षों के बीच कुछ आपसी मतभेद के कारण दोनों लोग अलग-अलग जीवन यापन करने लगे और आशिया बेगम द्वारा थाना तारुन में मोहम्मद निहाल के खिलाफ वर्ष 2022 में मारपीट और दहेज का वाद दर्ज कराया गया जिसका परीक्षण मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय के न्यायालय में विचाराधीन है और माननीय न्यायालय द्वारा सुलह समझौता के बाबत मेडिसिन सेंटर सिविल कोर्ट फैजाबाद अयोध्या को वाद संदर्भित हुआ जिसका मेडिसिन, मेडिएटर सदस्य देव बक्श वर्मा द्वारा किया गया और उभय पक्षों को समझाने बुझाने से एक साथ जीवन यापन करने को तैयार हो गए। जिसका सुलहनामा तैयार किया गया उभय पक्षों द्वारा एक साथ जीवन यापन करने के लिए तैयार होने पर मेडिसिन सदस्य देव बक्श वर्मा ,विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अनिल कुमार वर्मा अपर जिला जज फैजाबाद को धन्यवाद ज्ञापित किया।

नेताजी मुलायम सिंह यादव पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में सपा महानगर अध्यक्ष ने प्रभारी निरीक्षक नगर कोतवाली को प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने की तहरीर दी।

 नेताजी मुलायम सिंह यादव पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में सपा महानगर अध्यक्ष ने प्रभारी निरीक्षक नगर कोतवाली को प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने की तहरीर दी। 


संवाददाता अरविंद कुमार तिवारी 
अयोध्या। राजू दास द्वारा की गई फेसबुक पर श्रद्धेय नेताजी मुलायम सिंह यादव पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में सपा महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने प्रभारी निरीक्षक नगर कोतवाली को प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने की तहरीर दी। समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष ने राजू दास द्वारा पद्म विभूषण भारत के पूर्व रक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे लाखों युवाओं की धड़कन नेताजी के नाम से मशहूर स्व मुलायम सिंह यादव जी के ऊपर सोशल मीडिया पर कथित साधु राजू दास द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी से समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर को संबोधित तहरीर क्षेत्राधिकार नगर की मौजूदगी में महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव व महासचिव हामीद जाफर मीसम व अधिवक्ता शावेज़ जाफरी ने दिया, इस मौके पर महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि राजू दास द्वारा इस तरह की अशोभनीय टिप्पणी समाजवादी बर्दाश्त नहीं करेगी श्रद्धेय स्व नेताजी मुलायम सिंह यादव का सम्मान समाजवादी पार्टी ही नहीं सभी पार्टी के लोग करते है , आज एफ आई आर दर्ज करने के लिए तहरीर दिया है अगर एफ आई आर दर्ज नहीं हुई तो समाजवादी पार्टी आंदोलन को बाध्य होगी, महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम ने कहा कि राजू दास द्वारा इससे पहले भी महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी कर चुके है समय समय पर ये अपनी फेसबुक पोस्ट से आपसी भाईचारा खराब करने की लगातार कोशिश करते रहते है आज नेताजी पर टिपण्णी करके उन्होंने अपनी गंदी मानसिकता का परिचय दिया है प्रशासन को एफ आई आर दर्ज करने की तहरीर दी है उम्मीद है एफ आर दर्ज करके प्रशासन इस तरह की मानसिकता के लोगों पर अंकुश लगाएगा। अधिकवक्ता शावेज जाफरी ने कहा कि अगर एफ आई आर दर्ज नहीं हुई तो न्यायालय का सहारा लिया जाएगा, लेकिन उम्मीद है कि प्रशासन एफ आई आर दर्ज करेगा।। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, महासचिव हामिद जाफर मीसम महानगर उपाध्यक्ष श्री चंद यादव, अधिवक्ता जिलाध्यक्ष शावेज़ जाफरी,जगन्नाथ यादव ,वीरेंद्र गौतम अखिलेश चतुर्वेदी शाहबाज लकी, राकेश कुमार यादव एडवोकेट, गोविंद एडवोकेट,ओ पी राव एडवोकेट आदि लोग मौजूद रहे।

हिन्दू महासभा एवं हिन्दूवादी संगठन 22 जनवरी को निकालेगें हिन्दू राष्ट्र निर्माण यात्रा।

 हिन्दू महासभा एवं हिन्दूवादी संगठन 22 जनवरी को निकालेगें हिन्दू राष्ट्र निर्माण यात्रा।


 श्रीसतगुरू कबीर आश्रम कुर्सी रोड से हनुमान सेतु तक निकाली जायेगी यात्रा

ब्यूरो नीलम सिंह 
    अयोध्या । राम जन्मभूमि मन्दिर के प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूरे होने के अवसर पर अखिल भारत हिन्दू महासभा त्रिदंडी सहित विभिन्न हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ता कल 22 जनवरी को प्रातः 12 बजे से श्री सतगुरू कबीर जागू आश्रम, दसौली, कुर्सी रोड लखनऊ से हनुमान सेतु लखनऊ विश्वविद्यालय रोड तक हिन्दू राष्ट्र निर्माण यात्रा निकालेगें। ये जानकारी हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय मंत्री अधिवक्ता राकेश दत्त मिश्र ने आज जारी बयान में दी।
    राकेश दत्त मिश्र ने जारी बयान में बताया कि यात्रा का शुभारम्भ पवन सिंह चौहान एमएलसी हरी झण्डी दिखाकर करेंगे। इस यात्रा में अखिल भारत हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी, यात्रा आयोजक अंशुमान त्रिवेदी पूर्व अध्यक्ष लखनऊ, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रमौली शुक्ला, पूर्व प्रदेश संयोजक पंकज तिवारी, शिवम् वर्मा, उत्कर्ष गुप्ता, प्रांजल तिवारी, सक्षम गुप्ता, सोभित यादव सहित विभिन्न हिन्दूवादी संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल होंगे। 
    यात्रा के आयोजक अंशुमान त्रिवेदी ने बताया कि राम जन्मभूमि पर राम मन्दिर के प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूरे होने पर निकाली जा रही यह यात्रा श्री सतगुरू कबीर जागू आश्रम, दसौली, कुर्सी रोड से प्रारम्भ होकर गुडम्बा थाना के समक्ष हनुमान मंदिर, टेढ़ी पुलिया, मामा चौराहा, पुराना हनुमान मन्दिर, अलीगंज, कपूरथला, आईटीआई चौराहा होते हुये हनुमान सेतु पहुंचेगी, जहां हनुमान चालीस पाठ के साथ समाप्त होगी।

यूको बैंक के सीईओ ने नई योजनाओं के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रेस वार्ता में दी जानकारी

 यूको बैंक के सीईओ ने 

 नई योजनाओं के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रेस वार्ता में दी जानकारी 

संवाददाता अरविंद कुमार तिवारी 
अयोध्या।यूको बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ, अश्वनी कुमार ने हाल ही में बैंक के तिमाही प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रदर्शन ने बैंक की रणनीतिक लक्ष्यों की दिशा में प्रगति को स्पष्ट रूप से दर्शाया है। उन्होंने बताया कि परिचालन दक्षता में सुधार और ग्राहक केंद्रित पहलों के साथ बैंक ने सतत विकास को सुनिश्चित किया है। इसके साथ ही, बैंक ने डिजिटल बैंकिंग की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है और इसके अंतर्गत कई नई डिजिटल सेवाओं की शुरुआत की है।
इन नई सेवाओं में प्रमुख हैं:
पूर्व योग्यता प्राप्त व्यक्तिगत ऋण, 1.6 लाख से कम ऋण के केसीसी खातों का नवीनीकरण,शिशु मुद्रा ऋण,25 लाख तक के शिशु, किशोर तथा तरुण मुद्रा ऋण का नवीनीकरण, जीएसटी स्मार्ट ऋण एफडीआर (Fixed Deposit Receipt) के विरुद्ध ऋण इसके अलावा, बैंक ने यह भी घोषणा की कि ग्राहक अब मोबाइल और व्हाट्सप्प बैंकिंग के माध्यम से घर बैठे 35 प्रकार की विभिन्न सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। इन सेवाओं में खाता खोलने, फंड ट्रांसफर और ऋण आवेदन जैसी सुविधाएं शामिल हैं।बैंक के कॉर्पोरेट m-Banking एप ने भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है, जो भारत के सर्वश्रेष्ठ बैंकिंग एप्स में से एक माना जाता है। इस एप को गूगल प्ले स्टोर पर 4.6 की शानदार रेटिंग मिली है। इसके माध्यम से कॉर्पोरेट ग्राहकों को भी सुविधाएं मिल रही हैं।
अयोध्या अंचल में, बैंक ने टैब बैंकिंग के माध्यम से ग्राहकों के घर तक खाते खोलने की सुविधा प्रदान की है, जो ग्राहकों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।
इसके साथ ही, यूको उड़ान योजना के तहत, बैंक ने प्रीमियर शिक्षा संस्थानों में पढ़ने वाली महिला छात्राओं के लिए 40 लाख रुपये तक के कोलैटरल रहित एजुकेशन लोन की सुविधा ब्याज दर में छूट के साथ प्रदान की है। इसके अलावा, यूको उत्कर्ष योजना के तहत भी छात्रों को 40 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन उपलब्ध कराया जा रहा है।बैंक ने पिंक बास्केट योजना भी शुरू की है, जो विशेष रूप से महिलाओं के लिए डिज़ाइन की गई एक बैंकिंग उत्पाद है। इस योजना के तहत महिलाओं को विभिन्न सेवाओं, जैसे कि बचत खाता, ऋण और निवेश योजनाओं पर विशेष छूट, फायदे और मुफ्त बीमा का लाभ मिलता है।यूको बैंक की यह पहलें न केवल बैंक के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं, बल्कि ग्राहकों की सुविधा और उनकी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने में भी सहायक सिद्ध हो रही हैं।

उपचुनाव में सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने सपा के आरोपों का दिया जवाब।

 उपचुनाव में सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने सपा के आरोपों का दिया जवाब।


संवाददाता अरविंद कुमार तिवारी 
अयोध्या। मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने सपा के आरोपों का दिया जवाब,कहा सरकार पर आरोप लगाने से पहले चुनाव आयोग के सामने सबूत पेश करें, मिल्कीपुर चुनाव अयोध्या के सम्मान से जुड़ा हुआ, अगर प्रशासन फर्जी मुकदमा दर्ज कर रहा है तो सपा चुनाव आयोग के सामने तथ्य पेश करें, समाजवादी पार्टी समझ गई है वह चुनाव हार रही है, बीजेपी बहुत बड़े अंतर से चुनाव जीत रही है, समाजवादी पार्टी अब हार के बहाने ढूंढ रही है इसीलिए पुलिस प्रशासन पर अभी से आरोप लगाना शुरू कर दिया है, इसके बाद ईवीएम पर आरोप लगाएंगे फिर कहेंगे बीजेपी वालों ने गुंडई की, भाजपा पूरी तरह से शांतिपूर्ण चुनाव लड़ रही है, अगर सपा शांति बनाए रखें तो पूरे चुनाव में एक लाठी भी नहीं चलेगी, भाजपा अपनी विचारधारा अपने नीतियों के साथ चुनाव लड़ रही है, कम से कम 50 हजार के अंतर से चुनाव जीतेंगे और यह आंकड़ा एक लाख तक जा सकता है, इस दौरान भाजपा के विधायक रहे खब्बू तिवारी ने भी अपनी सियासी ताकत दिखाई।

24 से 82 केन्द्रों पर शुरू होगी अविवि की बीएससी-एमएससी ए.जी. सेमेस्टर परीक्षा

 24 से 82 केन्द्रों पर शुरू होगी अविवि की बीएससी-एमएससी ए.जी. सेमेस्टर परीक्षा


एलएलबी त्रिवर्षीय व पंचवर्षीय सेमेस्टर परीक्षा कार्यक्रम में संशोधन, अब यह परीक्षा 01 फरवरी से

संवाददाता अरविंद कुमार तिवारी 
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों की बीएससी-एमएससी एग्रीकल्चर विषम सेमेस्टर की परीक्षा 24 जनवरी से 82 केन्द्र्रों पर तीन पालियों में होगी। जो 07 फरवरी तक चलेगी। वही दूसरी ओर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा एलएलबी त्रिवर्षीय व पंचवर्षीय परीक्षा कार्यक्रम में संशोधन किया गया। अब यह परीक्षा 01 फरवरी से विभिन्न केन्द्रो पर शुरू होकर 10 फरवरी तक चलेगी। बीएससी-एमएससी एजी सेमेस्टर परीक्षा में कुुल 29216 परीक्षार्थी शामिल होंगे। मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतर्वेदी ने बताया कि कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देश पर परीक्षा नियंत्रक उमानाथ द्वारा सेमेस्टर परीक्षा की तैयारियां पूरी की जा चुकी है। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी विभिन्न जनपदों के 82 केन्द्रों पर तीन पालियों में बीएससी-एमएससी एग्रीकल्चर विषम सेमेस्टर की परीक्षा होगी। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यो को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान कर दिया गया है। वही विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा एलएलबी त्रिवर्षीय व पंचवर्षीय परीक्षा कार्यक्रम में संशोधन किया गया। अब यह परीक्षा 01 फरवरी से दो पालियों में शुरू होगी जो 10 फरवरी तक चलेगी।

Featured Post

आजात चोरों ने बैंक में चोरी की बडी घटना अंजाम देने का प्रयास किया

  आजात चोरों ने बैंक में चोरी की बडी घटना अंजाम देने का प्रयास किया दहकती खबरें ब्यूरो सफलता न मिलने पर उठा ले गए सीसीटीवी का डीवीआर इटवा(सि...