लेबल

मंगलवार, 26 मार्च 2024

पढ़ी गई कुरान ए करीम मुकम्मल 

 मस्जिद कमेटी की ओर से नमाजियों को तबर्रूक दिया गया
 हाफ़िज़ मोहम्मद दानिश रज़ा को  अहले कमेटी की तरफ से नज़राने के तौर पर उमरह पैकेज दिया गया 

26-03-2024

इम्तियाज़ अहमद।
दहकती खबरें 
 लखनऊ।
माहे रमज़ान तेजी के साथ अपनी मंजिले मकसूद की ओर बढ़ रहा है।
बदाली खेड़ा के मखदूम नगर स्थित बिलाली मस्जिद में सोमवार की रात तरावीह की नमाज पढ़ा रहे हाफ़िज़ मोहम्मद दानिश रज़ा द्वारा रमज़ान उल मुबारक के दूसरे अशरा में 14 रमज़ान को कुरान मुकम्मल किया गया । रमज़ान  उल मुबारक के महीने में रोजेदारों द्वारा सामूहिक रूप से हर रात ईशा की नमाज के बाद 20 रकात अतिरिक्त तरावीह की नमाज अदा की जाती है । जिसमें हाफिज मोहम्मद दानिश साहब द्वारा सिलसिलेवार ढंग से कुरान- ए -करीम की तिलावत की जाती है।
 हाफ़िज़ मोहम्मद दानिश रज़ा ने तरावीह में रोजाना दो पारे सुनाए।
खत्म शरीफ में  हाफ़िज़ मोहम्मद दानिश रज़ा ने कहा कि कुरान में हर मसाइल का हल मौजूद है जरूरत सिर्फ तर्जुमा के साथ पढ़ने की है । इस महीने में  कुरान पढ़ना और सुनना दोनों का बेतहाशा सवाब है क्योंकि कुरान रमज़ान के मुकद्दस महीने में नाजिल हुआ था।
नबी ए करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की शान में कुरान-ए- करीम की कुछ आयतों का हवाला पेश करते हुए कहा कि इस पूरी कायनात का वजूद सिर्फ हमारे नबी ए करीम मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के सदके में मिला है, उन्हीं के सदके हम हाफ़िज़े कुरआन हुए हैं । नातख्वानी के बाद सामूहिक दुआ कराई गई जिसमें गुनाहों से माफी सामाजिक सौहार्द और विश्व शांति के लिए दुआ की गई । 
खुसूसियत के साथ फिलिस्तीन और गाजा के हालात पर सभी ने दुआ की साथ ही वहां के बच्चों और उनके खाने पीने के इंतजाम के लिए विशेष दुआ की गई । सलातो सलाम का नजराना हुजूरपुरनूर मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम पर पढ़ने के बाद मुल्क ए हिंदुस्तान के लिए अमन चैन की दुआ की गई।
बिलाली मस्जिद के अहले कमेटी मोहम्मद साद, मोहम्मद दाऊद,मोहम्मद इस्तियाक उर्फ (छोटू ठेकेदार) मोहम्मद सलमान, मोहम्मद इरफान,सय्यद अली और दीगर लोगों ने काफी मेहनत की।

गुरुवार, 9 मार्च 2023


 "ब्लैकमेलिंग का हथियार बनता जा रहा आरटीआई कानून"

इम्तियाज अहमद

भारत में सूचना का अधिकार कानून को अधिनियमित किया गया और पूर्णतया 12 अक्टूबर 2005 को संपूर्ण धाराओं के साथ लागू कर दिया गया । "राइट टू इनफार्मेशन" यानी सूचना पाने का अधिकार । एक देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था में किसी भी संवैधानिक सत्ता से समुचित सूचना पाने का जो अधिकार पहले सिर्फ जनप्रतिनिधियों के पास होता है वही कमोबेश अब इस कानून के माध्यम से जनता में भी हस्तांतरित कर दिया गया है ।लेकिन आधुनिक परिस्थिति इसके बिल्कुल विपरीत नजर आने लगी है। आरटीआई कानून लोकतंत्र के लिए बहुत जरूरी है परंतु कहीं ना कहीं यह एक ब्लैकमेलिंग का जरिया बन चुका है । आरटीआई एक्ट का उद्देश्य किसी विशेष जानकारी को हासिल करने से होता है लेकिन यह देखा जाता है कि जिन मुद्दों से किसी व्यक्ति का कोई सरोकार भी नहीं होता वह भी आरटीआई दाखिल कर देता है। यह भी कहीं ना कहीं एक पेशे के रूप में उभरने लगा है । मेरे विचार और स्वयं मैं भी आरटीआई के खिलाफ नहीं परंतु कहीं ना कहीं इसे लेकर कुछ दिशानिर्देश जरूर निर्धारित होने चाहिए । इस ब्लैकमेलिंग के बदलते स्वरूप को लेकर अब सरकारी कार्यालय जानकारी  देने में बचने लगे हैं।अधिकांश यह देखा गया है कि वह आदमी ब्लैकमेल होता है जिनके  काले कारनामे आरटीआई से उजागर होते हैं, जिसके कारण सूचना के अधिकार में कई आरटीआई कार्यकर्ता सरकारी योजनाओं,निर्माणों,प्रशासनिक कामकाज की जानकारी निकलवाते  हैं , लेकिन अब सरकारी तंत्र ने इस तरह जानकारियां देने से बचने के लिए टालमटोल कार्यवाही का रास्ता अपनाना शुरू कर दिया है।

 न जाने कितने आरटीआई के जरिए ब्लैक मेलिंग के केस अक्सर देखने को मिलते रहते हैं ।

अब जरूरत है तो इस कानून में संशोधन करके इसके उचित दिशा निर्देशों में बदलाव करके आरटीआई कानून को एक सशक्त विश्वसनीय कानून के रूप में स्थापित करने की।

"यह लेखक के आज के परिवेश को देखते हुए अपने निजी विचार हैं"

इम्तियाज अहमद 

पत्रकार /लेखक

सामाजिक कार्यकर्ता

मो. 9044777902

शनिवार, 1 मई 2021

 जकात कपड़े की शकल में दी जा सकती है

लखनऊ (दहकती खबरें - समाचार)। रमजान हेल्पलाइन देश में इस किस्म की पहली हेल्पलाइन है। इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया के तहत् दारूल निजामिया फरंगी महल में रोजेदारों की दीनी और शरअई रहनुमाई के लिए वर्ष 2002 में रमजान हेल्पलाइन कायम की गयी थी जिसकी मकबूलियत खुदा पाक के करम से आज भी बरकरार है। इस हेल्प लाइन से लोग फोन और म.उंपस के जरिए रोजा, नमाज, जकात और दूसरे सवालात मुल्क और बाहर के मुल्कों से भी करते है। इन सवालात के जवाब मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली की अध्यक्षता में उलमा का एक पैनल देता है, लोग अपने सवालात दोपहर 2 बजे से 4 बजे के दौरान इन नम्बरों

 9415023970 9335929670, 9415102947, 7007705774,  9140427677 और पर सवाल पूछ सकते है।

सवालः शबे कद्र में कौन सी इबादत करनी चाहिए?

जवाबः नफल पढ़ी जायें, तिलावत की जाए। बेहतर यह है कि कजा-ए-उमरी (जो नमाज जिन्दगी मंे छूट गयी हो) अदा करें और दुआ माँगे।

सवालः क्या जकात कपड़े इत्यादि की शकल में दी जा सकती है?

जवाबः  जी हाँ! दी जा सकती है।

सवालः  सोने और चाँदी के जेवर की जकात किस रेट से निकाली जाएगी?

जवाबः सोने और चाँदी के जेवर की जकात बाजार में इस जेवर की कीमत के हिसाब से निकाली जाएगी।

सवालः किया सजदा तिलावत में नियत बाँधना जरूरी है?

जवाबः सजदा तिलावत में नियत नही बाँधी जाती है बल्कि सजदा कि नियत से अल्लाहु अकबर कहते हुए सजदे में चले जायंे।

सवालः वित्र की तीसरी रकआत में दुआ-ए-कुनूत भूल गया तो किया करे?

जवाबः सजदा सहव कर ले, नमाज हो जायेगी।

 कोविड-19 का टीका लगाए जाने की मुहिम में सरकारें दलगत राजनीति से ऊपर उठकर आगे आएं: मायावती 

लखनऊ (दहकती खबरें - समाचार)। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने शनिवार से देश भर में 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को कोविड-19 का टीका लगाए जाने की मुहिम में सभी सरकारों से दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सामने आने और पूंजीपतियों से अभियान में आर्थिक सहयोग देने की अपील की है। बसपा प्रमुख ने शनिवार को अपने ट्वीट में कहा देश में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाए जाने के आज से प्रारंभ हुए कार्यक्रम को सभी सरकारें दलगत राजनीति एवं स्वार्थ से ऊपर उठकर पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ सफल बनाने के लिए खुलकर सामने आऐं। उन्होंने कहा कि देश और आम जनता की इन दलों से यही अपेक्षा है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा इस कोरोना वैक्सीन कार्यक्रम में देश के बड़े-बड़े पूंजीपतियों को भी बढ़-चढ़कर जरूर भाग लेना चाहिए तथा उसी प्रकार की उदारता के साथ इनको केन्द्र व राज्य सरकारों की मदद करनी चाहिए जिस प्रकार वे चुनावी बॉण्ड आदि के माध्यम से पार्टियों को चंदा देते हैं। उन्होंने विदेशी मदद की पेशकशों की भी सराहना की। अपने सिलसिलेवार ट्वीट में मायावती ने कहा देश में कोरोना प्रकोप की बेकाबू होती जा रही स्थिति के परिणामस्वरूप वर्षों बाद विदेश से अनुदान एवं चिकित्सीय आपूर्ति लेने को लेकर किए गए भारत के नीतिगत परिवर्तन के बाद जो भी देश भारत की मदद को आगे आ रहे हैं, वह सराहनीय है। बसपा सुप्रीमो ने इससे देश के हालात थोड़े बेहतर होने की उम्मीद जताई।

 उत्तर प्रदेश में चुनाव ड्यूटी करने वाले 700 शिक्षकों की मौत: प्रियंका

लखनऊ(दहकती खबरें - समाचार)। कांग्रेस महासचिव एवं उत्तर प्रदेश पार्टी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को सरकार पर सच दबाने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि राज्य में चुनाव ड्यूटी करने वाले लगभग 700 शिक्षकों की मृत्यु हो चुकी है और इनमें एक गर्भवती महिला भी शामिल है। उन्घ्होंने राज्घ्य निर्वाचन आयोग पर भी गंभीर आरोप लगाया। प्रियंका ने शनिवार को ट्वीट किया कि उप्र में चुनाव ड्यूटी करनेवाले लगभग 700 शिक्षकों की मृत्यु हो चुकी है और इनमें एक गर्भवती महिला भी शामिल है, जिसे चुनाव ड्यूटी करने के लिए जबरन मजबूर किया गया। अपने ट्वीट में उन्होंने कहा, कोरोना की दूसरी लहर की भयावहता के बारे में एक बार भी विचार किए बिना उप्र की लगभग 60,000 ग्राम पंचायतों में इन चुनावों को कराया गया। बैठकें हुईं, चुनाव अभियान चला और अब ग्रामीण इलाकों में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट में आरोप लगाया कि ग्रामीण इलाकों में लोगों की बड़ी संख्या में मृत्यु हो रही है जो कि झूठे सरकारी आंकड़ों से कहीं ज्यादा है। कांग्रेस महासचिव ने कहा, श्पूरे उप्र के ग्रामीण इलाकों में लोगों की घरों में मृत्यु हो रही है और इनको कोविड से होने वाली मौतों के आंकड़ों में भी नहीं गिना जा रहा क्योंकि ग्रामीण इलाकों में जांच ही नहीं हो रही है।

 यूपी के 7 जिलों में 18 वर्ष से ऊपर के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू, योगी ने की शुरुआत

लखनऊ (दहकती खबरें - समाचार)। उत्तर प्रदेश के उन सात जिलों में शनिवार से 18-44 आयु वर्ग के लोगों का कोविड रोधी टीकाकरण शुरू हो गया जहां संक्रमण के नौ हजार से अधिक उपचाराधीन मामले हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में अवंती बाई अस्पताल पहुंचकर संबंधित आयु समूह के लोगों के लिए कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू किया। शनिवार को एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अवंती बाई अस्पताल में 18-44 आयु वर्ग के लोगों के कोविड रोधी टीकाकरण की शुरुआत की। प्रवक्ता के मुताबिक संबंधित आयु समूह के लोगों को मुफ्त टीका उपलब्ध कराने के अभियान की मुख्यमंत्री रात में निगरानी करते रहे और उन्होंने शुक्रवार देर शाम सरकारी विमान भेजकर हैदराबाद से टीके की खेप मंगवाई। अधिकारिक जानकारी के मुताबिक जिन सात जिलों में टीकाकरण की शनिवार को शुरुआत हुई, उनमें लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ और बरेली शामिल हैं। अपर मुख्घ्य सचिव (स्घ्वास्घ्थ्घ्य) अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को कहा था कि एक मई से 18-44 आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण की शुरुआत सात जिलों में होगी और इसके बाद अन्य जिलों में यह लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा था कि पहले चरण में उन सात जिलों में टीकाकरण होगा जहां नौ हजार से अधिक उपचाराधीन मामले हैं। प्रसाद ने कहा कि इस टीकाकरण के लिए जो सॉफ्टवेयर बना है, उसका परीक्षण भी इन जिलों में किया जाएगा और उसके पश्चात अन्य जिलों में भी इसे विस्तारित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश में कोविड रोधी टीकाकरण शुरू होने के बाद से राज्य में अब तक 1.23 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। इनमें 1.01 करोड़ वे लोग हैं जिन्होंने पहली खुराक ली है और 22.33 लाख से अधिक लोगों ने दूसरी खुराक ली है। प्रसाद ने सभी पात्र लोगों से कोविड-19 टीका लगवाने का अनुरोध किया।

शुक्रवार, 25 दिसंबर 2020

युवा शक्ति क्रांति सेना के काशी प्रान्त मंत्री बने , शिवम पाण्डेय

 युवा शक्ति क्रांति सेना के काशी प्रान्त मंत्री बने , शिवम पाण्डेय

महेश सिंह दहकती खबरें
 प्रयागराज-  युवा शक्ति क्रांति सेना की बैठक हुई सम्पन्न बैठक में समस्त पदाधिकारियों के बीच बृहस्पतिवार को करछना निवासी  शिवम पाण्डेय को काशी प्रान्त का मंत्री नियुक्त किया गया ।
वहीं सेना के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष पीयूष पाण्डेय व उत्तर प्रदेश अध्यक्ष आदित्य प्रताप सिंह व काशी प्रांत के अध्यक्ष शुभम द्विवेदी व राष्ट्रीय, प्रदेश कार्यकारिणी के सर्वसम्मति से यह जिम्मेदारी सौपीं गयी । जहां पिछले कई वर्षों से समाजसेवा के साथ कई हिन्दू संगठनो से जुडे़ शिवम पांडेय नई जिम्मेदारी मिलने के बाद उसे पूरी निष्ठा से निभाने का संकल्प लिया ।
 काशी प्रांत के मंत्री बननें पर शिवम पांडेय ने शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया ।



मंगलवार, 25 अगस्त 2020

जितिन प्रसाद की अगुआई में लामबंद होते ब्राह्मण युवा

जितिन प्रसाद की अगुआई में लामबंद होते ब्राह्मण युवा


कहा जाता हैं कि भारत की राजनीति में बिना उत्तर प्रदेश को साधे कोई भी प्रधानमंत्री नही बन सकता कमोबेश ये बात ठीक भी हैं।1990 तक उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का ही बोलबाला रहा हैं ।उत्तर प्रदेश के अबतक के इतिहास  में कांग्रेस ने उत्तरप्रदेश को सबसे ज्यादा मुख्यमंत्री दिया।जिसमें गोबिंद बल्लभ पंत ,श्री पति मिश्र,सुचेता कृपलानी,नारायण दत्त तिवारी ,हेमवती नंदन बहुगुणा प्रमुख रहे।जबसे उत्तर प्रदेश में कांग्रेस कमजोर हुई  और नेतृत्व का संकट गहराता गया लिहाजा ब्राह्मण समाज जो कि कांग्रेस का पारंपरिक वोट बैंक था जगह जगह बिखर गया।विकास दुबे के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद ब्राह्मण समाज उद्वेलित हुआ नतीजतन सरकार व बिपक्ष दोनों ब्राह्मणों को साधने में लग गए।भारतीय जनता पार्टी से नाराज ब्राह्मण किस करवट बैठेगा यह प्रश्न भविष्य के गर्त में अनुत्तरित हैं।भाजपा में 58 ब्राह्मण विधायको के बावजूद भी कोई ऐसा चेहरा नही जिसके पीछे ब्राह्मण खड़े हो सके।वर्तमान में सभी दलों ने अपने ब्राह्मण चेहरे को आगे कर के ब्राह्मणों को रिझाने की हर संभव कवायद शुरू कर दी हैं।प्रदेश में आबादी के लिहाज से ब्राह्मण 14% हैं जो कि निर्णायक हो सकते हैं।ब्राह्मण समाज खुद तो वोट देता ही हैं साथ मे समाज मे माहौल भी बनाता हैं जिससे अन्य जातियों के वोट भी मिलते हैं जिसका फायदा भाजपा को मिलता रहा हैं।प्रदेश में अल्पसंख्यकों के बाद एनकाउंटर में मारे जाने वालों में ब्राह्मणों की संख्या दूसरे नंबर पर हैं।मंडल कॉमिशन लागू होने के बाद से उत्तर प्रदेश में जातीय राजनीति हावी रही जिसके नतीजे में सपा ,बसपा ने उत्तर प्रदेश की शीर्ष सत्ता प्राप्त की।सत्ता शाशन से उपेक्षित ब्राह्मण समाज मे भी पिछड़ी व अति पिछड़ी जातियों के भी निशाने पर हैं।हालांकि ब्राह्मणों को इकट्ठा करना मेढक तौलने जैसा ही हैं ऐसा बहुत कम ही होता हैं कि ब्राह्मण एक जगह इकट्ठा हो।पूर्व मंत्री कांग्रेस जितिन प्रसाद के प्रयास ने अब रंग दिखाना सुरु कर दिया हैं।बीते दिनों में जिस तरह से श्री प्रसाद सक्रिय रहे हैं उसका नतीजा अब जमीन व सोशल मीडिया पर दिखने लगा हैं।ब्राह्मण नेताओं में सबसे आकर्षक व्यक्तित्व जितिन प्रसाद का ही हैं शायद इसी वजह से ब्राह्मण जितिन प्रसाद को अपने नेता के रूप में देखता हैं।खासकर युवाओं में जितिन प्रसाद बहुत ज्यादा लोकप्रिय हो रहे हैं अब गांव मोहल्ले हर जगह ब्राह्मणों के विमर्श में जितिन प्रसाद व कांग्रेस ही हैं।अगर ब्राह्मण कांग्रेस को चुनता हैं तो वो जितिन प्रसाद को ही मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में चाहेगा।


सोमवार, 24 अगस्त 2020

अब सोनू सूद के नाम पर हुई धोखाधड़ी चालू..................................

अब सोनू सूद के नाम पर हुई धोखाधड़ी चालू ,भड़के एक्टर तो बोले-तुम जल्द गिरफ्तार होंगे


कोरोना महामारी में देशभर में लागू किये गये लॉकडाउन के बीच प्रवासी मजदूरों और जरूरतमंदों के लिए मसीहा बनकर सामने आये फिल्म अभिनेता सोनू सूद अभी भी लोगों की मदद करने में लगे हुए हैं। एक तरह तो सोनू ने लोगों को उनके गांव तक सही सलामत पहुंचा दिया है,मगर अभी उनके पास गुजारा करने के लिए कोई काम नहीं है,जिसके चलते अब एक्टर उन्हें मदद पहुंचाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर सोनू सूद नाम से धोखाधड़ी का सिलसिला भी चल पड़ा है। जिसे देखकर सोनू सूद काफी ज्यादा गुस्सा भी हुए हैं। दरअसल सोनू सूद के नाम से ट्विटर पर फर्जी अकाउंट चालू है, जो जरूरतमंदों को अपने झांसे में लेने की कोशिश करता है। ऐसे में हाल ही में असम के रहने वाले एक शख्स ने सोनू सूद से मदद मांगी तब  फर्जी अकाउंट वाले ने शख्स से उसका डिटेल भेजने के लिए कहा। इतना ही नहीं उसने सोनू सूद के नाम से दो जीमेल अकाउंट बनाए हुए हैं। सोनू सूद ने यह ट्वीट देखने के बाद उस शख्स को चेतावनी देते हुए कहा कि श्मासूम लोगों से धोखाधड़ी करने के आरोप में तुम बहुत जल्द गिरफ्तार होगे। इसलिए जल्दी से जल्दी यह धोखाधड़ी वाला बिजनेस बंद करो कहीं इससे पहले बहुत देर हो जाए। सोनू सूद ने एक ट्वीट में यह भी कहा दोस्तों, हम श्रमिकों के लिए जो भी सेवा कर रहे हैं वो बिल्कुल निःशुल्क है। अगर आपसे कोई भी व्यक्ति मेरे नाम पर पैसे मांग रहा है तो उसे तुरंत मना कर दीजिए। हमें या करीबी पुलिस थाने में इसकी रिपोर्ट कीजिए। बता दें कि यह कोई पहली दफा नहीं है जब सोनू सूद के नाम पर इस तरह की धोखाधड़ी की जा रही है क्योंकि इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आए। जिसके बाद अभिनता खुद सामने आये और अपने फैन्स को ऐसे लोगों से सतर्क रहने की सलाह दी। ताकि वह इस तरह के धोखे का कभी शिकार न हो पाए।



सोमवार, 6 जुलाई 2020

लॉकडाउन में चौथी शादी करवा रोटी बैंक ने किया बेटी को विदा

 


लॉकडाउन में चौथी शादी करवा रोटी बैंक ने किया बेटी को विदा


दहकती ख़बरे समाचार-


हरदोई 6 जुलाई।।


सामाजिक कार्य में जिले में बढ़ चढ़कर कर प्रतिभाग कर रही सामाजिक संस्था भारतीय रोटी बैंक लगातार अनवरत संपूर्ण लॉकडाउन भर भूखे जरुरतमंद असहायों में भोजन राशन एवं श्रमिकों के नौनिहालों में दूध वितरण का कार्य कर रही थी इसी क्रम में भारतीय रोटी बैंक द्वारा बीते 15 दिनों में कल लगातार चौथी गरीब बिटिया के हाथ पीले करवाये गए।
संस्था के प्रदेश उपाध्यक्ष शानू टण्डन से प्राप्त सूचना पर टोडरपुर की गरीब बिटिया की शादी का जिम्मा भारतीय रोटी बैंक ने उठाकर पूरा किया।
संस्था के संस्थापक अरुणेश पाठक ने बताया कि संस्था के सभी सदस्यों के अपार सहयोग एवं कर्मठता से बीते 15 दिनों में कल टोडरपुर की गरीब बिटिया की शादी प्रदेश उपाध्यक्ष शानू टण्डन जी के नेतृत्व में सम्पन्न की गई है।
श्री पाठक ने बताया कि आगे भी लगातार हर गरीब बेटी की शादी हो या किसी भूखे जरूरतमंद तक भोजन एवं राशन पहुंचाने का कार्य भारतीय रोटी बैंक सदैव तत्परता से करती रहेगी।



Featured Post

पढ़ी गई कुरान ए करीम मुकम्मल   मस्जिद कमेटी की ओर से नमाजियों को तबर्रूक दिया गया  हाफ़िज़ मोहम्मद दानिश रज़ा को  अहले कमेटी की तरफ से नज़राने के...