पानी का संकट 2020 तक 21 बड़े शहेर मे बूँद बूँद को तरसे लोग
दहकती खबरें
अंजुम खान
वरिष्ठ पत्रकार
M P मे 15 साल मै 35 करोड़ो खर्च किए के घर घर नल से जल पहुँचे, नल कहा गया जल कहाँ गया और धन कहा गया आज अभी से यदि पानी को लेकर कुछ नहीं किया गया तो बोतल का भी पानी नहीं. मिलेगा नीति आयोग की रिपोर्ट कह रही है की 60 करोड़ भारतीय गंभीर जल संकट से गुज़र रही है साफ पानी नहीं मिलने के कारण भारत मे हर साल लगभग 2लाख लोग.. मर जाते है हर दिन साफ पानी नहीं मिलने से 547लोग मर जाते है क्या आंकड़े काफ़ी है पानी को लेकर कुछ करने के लिए या अभी हम इंतजार करेंगे के हर दिन 1हज़ार लोग मारे तब हम कुछ करेंगे 2030 का साल आते आते पानी का संकट कितना गहरा हो जायेगा सोचिये Britain का एक अखबार independent ने लिखा हैँ अब ज़मीन मे जितने धरती बची है उसे भी आप पेड़ से भर दे तो भी ग्लोबल वार्मिंग से हम नहीं बच सकते cheenai का हाल बद से बतर होता जा raha hai इतना बड़ा महानगर पानी के संकट से गुज़र रहा हैँ हालत ये है की metro का ac बंद करना पड़ा क्योंकि हर दिन 9000लीटर खपत है दोहपर से लेकर शाम 5 बजे तक बंद रहेगा 4 झील है शहर मै और इन सब का जल स्तर 70 साल मै सब से नीचे गया है शहर 5हज़ार पानी के टैंकर दौर रहे है पूरा शहर पानी के टैंकर मै जी रहा है शहर मे की आपूर्ति मै 40%की कटौती की गयी है लोगो को पानी के लिए रात 3बजे से लाइन मैं लगना पड़ता हैँ तब जा कर 9 बजे सुबह पानी मिलता हैँ पानी खरीदने के लिए लोगो को 1500से 2000 तक खर्चा करना पड़ रहा है 2018 मै नीति आयोग ने कह दिया था आने वाले दशकों मे चेन्नई का स्रोत समाप्त हो जायेगा चेन्नई मेँ सारे स्विमिंग पूल बंद कर दिए हैँ 19जिलों मे भूमि जल स्तर काफ़ी काम हो गया हैँ अस्पतालमै मरीज़ के लिए पानी का इंतज़ाम करना मुश्किल पड़ रहा है सरकार के नाक के नीचे चेन्नई और उसके आस पास के जिलों aur तालाबों को पाठ के कॉलोनी बना दी गयी सीमेंट के कारण पानी के ज़मीन के अंदर जाने का रास्ता बंद हो गया तो water रिचार्ज कैसे हो गा नीति आयोग की 14 जून को जारी एक रिपोर्ट मै कहाँ गया देश इतिहास मे पानी के सबसे बड़े सकंट का सामना कर रहा है रिपोर्ट के मुताबिक सन 2020 यानि अगले साल तक देश के 21बड़े शहर मे भूमि गत जल समाप्त हो जायेगा
क्या कारण हैँ summersebl पंप के कारण ज़मीन का पानी गायब हो रहा है दिसंबर 2010मै पंजाब हरयाणा हाई कोर्ट ने गुरुग्राम जिले मै बोरवेल लगाने. मै रोक लगा दी थी पानी की कमी के कारण देहली को पानी नहीं मिल रहा है देहली 11सौ 40मिलियन गेलेन प्रतिदिन पानी चाहिए. मगर मिल रहा है 9सौ 36 मिलियन गेलन विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार भारत दुनिया मै सब से ज़्यादा भूमि गत जल निकाल ने वाला देश है दुनिया मे जितने भी भूमि गत जल है उसका 25%हर साल भारत निकाल ता है यानी ढाई लाख करोड़ लीटर पानी निकाल लेता है लुधियाना नगर निगम सर्वें कर रहा था की कितने sumerrsebl बिना लाइसेंस के चल रहे है तो पता चला 4 हज़ार से अधिक बिहार मे पीने का पानी मात्र 5%है तालाब तक पर कब्ज़ा हो रहा है बिहार की ज़मीन पर इस वक्त सरकारी और प्राइवेट मिल कर अवैध तौर पर लाखो की संख्या मेँ summersebl लगा चुके है दरभंगा मै प्राइवेट और सरकारी की संख्या फ़ाइललो.मै 839 है ज़्यादातर सुख गए है पानी कहाँ गया इस जिले मे एक प्रखंड है birol जहा 890प्राइवेट और सरकारी तालाब है इस जिले के किसी भी प्रखंड मै जाईए तो 100, 200, 250, तालाब मिलेंगे जिसे स्थानीय भाषा मै पोखरा भी कहा जाता है 40साल पहले दरभंगा मे 400तालाब थे सरकारी रिकॉर्ड पर अब आधे लापता है बाकि सूख चुके है तालाब और पोखरा भूमाफिया डकार गए नीति आयोग के अनुसार वाटर इंडेक्स. मै भारत 122 देशो मै 120 वे स्थान पर हैँ यानि प्रदूषित पानी मै 122देशो मै हम 120 वे स्थान पर है हमारे देश मे करोड़ लोगो को लगता हैँ पानी मुफ्त मिलती हैँ और वह इसे इस तरह से बर्बाद करते hai पूछो मत रोज़ 4000करोड़ लीटर पानी बर्बाद होता है दूसरे तरफ 6करोड़ 30लाख लोग को पानी नहीं मिलता पानी कैसे बचाए टूटी फूटी पाइप लाइन से 40%पानी बर्बाद होता है कार धोने मेँ 19करोड़ लीटर पानी बर्बाद होता है भारत मै दुनिया 10%लोग प्यासे रहते है भारत मै 23%लोग को दिन भर मे 40 लीटर पानी मिलना मुश्किल एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया भर मै 200शहर और 10मेट्रो सीटी डे जीरो की तरफ बढ़ रहे है डे जीरो यानि वह वक्त जब नल मै पानी नहीं होगा टूथपेस्ट करते समय नल खुला छोड़ा तो एक बार मै 4 लीटर पानी बर्बाद होता है shaver से नहाने मै प्रति व्यक्ति 75 लीटर पानी बर्बाद होता है बाल्टी से नहाने से 80% जल बचाये जा सकता है कार को बाल्टी से धोने से तो 20 लीटर पानी लगता है जबकि पाइप से कार धोने से 150 लीटर पानी लगता है पाइप लाइन के वाल्व की खराबी प्रति दिन 17%से 44% पानी बेकार बहा दिया जाता है गुजरात और. महाराष्ट्र 11% पानी बचा है देहली ka90% भूमि गत जल का स्तर गंभीर स्तिथि. मै पहुंच गया है आंध्र प्रदेश तेलंगाना कर्नाटका केरल तमिलनाडु मै 11%ही पानी झारखण्ड ओड़िशा पच्छिम बंगाल एवं त्रिपुरा मै 21% पानी उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ मै 25% पानी तमिलनाडु मै बड़े जल आशाओ मै 40%पानी कम हुआ महाराष्ट्र मै 4 जल आशाओ 2% पानी कर्नाटक मै 1%से 2% पानी बचा है बड़ी बात RO मै 60% पानी बर्बाद होता है बोतल बंद पानी मै 1लीटर पानी भरने मै 3लीटर पानी बर्बाद होता है इस इंडस्ट्री को क्यों बढ़ावा दिया जा रहा है अगर इस मुद्दों पर सरकार पहले दयान देती तो ये हालत नहीं होते भारत मै पानी की खपत 85% खेती मै 10% उद्योग मै 5% घरेलु मै 2030. मै मांग दुगना हो जायेगा 1994 मै प्रति व्यक्ति 6000 घन मीटर थी 2000 मै प्रति व्यक्ति 2300 घन मीटर रह गई 2025तक 1600 तक रहने की आशंका है बोतल बंद पानी का दस हज़ार कारखाने क्यों नहीं बंद हुए देहली एनसीआर. मै 64 कारखाने को पानी के पैकिंग का लाई सेन्स पेप्सी कोक जैसी बहु राष्ट्रीय बोतल की प्लान्ट भी है जिसमे रोज़ाना कई लाख घेलन पानी की खपत होती है देश मै ठोस जल संरक्षण नीति नहीं रोज़ाना लाखो gelan पानी बर्बाद हो जाता है बारिश का 65% पानी बहकर समुद्र मै चला जाता है रोज़ाना 4लाख लीटर पानी गंदे नालो मै छोड़ा जाता है अगर देश भर मै होने वाले कुल बारिश का 5% पानी संघ रक्षितः कर लिया जाये करोड़ से ज़्यादा लोगो की साल भर की ज़रूरत पूरी हो सकती है आज ही से पानी बचाना शुरू करें तकि ये लड़ाई हम जीत सके
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें