लेबल

बुधवार, 22 जनवरी 2025

24 से 82 केन्द्रों पर शुरू होगी अविवि की बीएससी-एमएससी ए.जी. सेमेस्टर परीक्षा

 24 से 82 केन्द्रों पर शुरू होगी अविवि की बीएससी-एमएससी ए.जी. सेमेस्टर परीक्षा


एलएलबी त्रिवर्षीय व पंचवर्षीय सेमेस्टर परीक्षा कार्यक्रम में संशोधन, अब यह परीक्षा 01 फरवरी से

संवाददाता अरविंद कुमार तिवारी 
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों की बीएससी-एमएससी एग्रीकल्चर विषम सेमेस्टर की परीक्षा 24 जनवरी से 82 केन्द्र्रों पर तीन पालियों में होगी। जो 07 फरवरी तक चलेगी। वही दूसरी ओर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा एलएलबी त्रिवर्षीय व पंचवर्षीय परीक्षा कार्यक्रम में संशोधन किया गया। अब यह परीक्षा 01 फरवरी से विभिन्न केन्द्रो पर शुरू होकर 10 फरवरी तक चलेगी। बीएससी-एमएससी एजी सेमेस्टर परीक्षा में कुुल 29216 परीक्षार्थी शामिल होंगे। मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतर्वेदी ने बताया कि कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देश पर परीक्षा नियंत्रक उमानाथ द्वारा सेमेस्टर परीक्षा की तैयारियां पूरी की जा चुकी है। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी विभिन्न जनपदों के 82 केन्द्रों पर तीन पालियों में बीएससी-एमएससी एग्रीकल्चर विषम सेमेस्टर की परीक्षा होगी। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यो को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान कर दिया गया है। वही विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा एलएलबी त्रिवर्षीय व पंचवर्षीय परीक्षा कार्यक्रम में संशोधन किया गया। अब यह परीक्षा 01 फरवरी से दो पालियों में शुरू होगी जो 10 फरवरी तक चलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

आजात चोरों ने बैंक में चोरी की बडी घटना अंजाम देने का प्रयास किया

  आजात चोरों ने बैंक में चोरी की बडी घटना अंजाम देने का प्रयास किया दहकती खबरें ब्यूरो सफलता न मिलने पर उठा ले गए सीसीटीवी का डीवीआर इटवा(सि...