लेबल

बुधवार, 22 जनवरी 2025

निमोनिया के इलाज के लिए दो दिन में ठग लिए 52 हजार।

 निमोनिया के इलाज के लिए दो दिन में ठग लिए 52 हजार।


ब्यूरो नीलम सिंह 
अयोध्या। जिले के हैरिंग्टनगंज के एक आयुर्वेदिक अस्पताल में निमोनिया से पीड़ित बच्चे के इलाज में दो दिन में ही 52,000 रुपये का बिल बना दिया गया। इलाज से असंतुष्ट होने पर परिजन ने शिकायत की। जांच के लिए टीम पहुंची तो अस्पताल बंद मिला।
      हैरिंग्टनगंज निवासी अनिल ने आईजीआरएस पोर्टल पर की शिकायत में बताया कि 20 नवंबर को निमोनिया से पीड़ित होने पर उन्होंने अपने बच्चे को हैरिंग्टनगंज स्थित अचल अस्पताल में भर्ती कराया। वहां मौजूद आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. संतोष कुमार ने दो दिन में 52 हजार रुपये ले लिया। इसमें 28,510 रुपये का उन्होंने बिल बनाया। किसी तरह रुपयों का इंतजाम करके उन्होंने जमा किया और अग्रिम इलाज के लिए बच्चे को लेकर लखनऊ गए।
     उन्होंने समस्त धनराशि का पक्का बिल मांगा तो चिकित्सक ने मना कर दिया। उन्होंने बताया कि 21 नवंबर को 19,000 रुपये जमा कराने के बाद अगले दिन 25,000 रुपये ऑनलाइन व 5,000 रुपये नकद भुगतान कराया। अपने ही लैब से दोनों दिन खून की जांचें भी कराई गईं। अस्पताल आयुर्वेदिक होने के बावजूद इलाज एलोपैथिक पद्धति से हो रहा था। डिस्चार्ज के कागज पर पता रामपुर प्रिंट अंबेडकरनगर डाला हुआ है, जबकि मुहर मिल्कीपुर के पलिया की है।
      उधर, शिकायत होने पर सीएमओ ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई। डिप्टी सीएमओ डॉ. राममणि शुक्ला के नेतृत्व में टीम पीड़ित को साथ लेकर मौके पर गई तो अस्पताल बंद मिला। सीएमओ डॉ. पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि जांच आख्या के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

आजात चोरों ने बैंक में चोरी की बडी घटना अंजाम देने का प्रयास किया

  आजात चोरों ने बैंक में चोरी की बडी घटना अंजाम देने का प्रयास किया दहकती खबरें ब्यूरो सफलता न मिलने पर उठा ले गए सीसीटीवी का डीवीआर इटवा(सि...