आजात चोरों ने बैंक में चोरी की बडी घटना अंजाम देने का प्रयास किया
दहकती खबरें ब्यूरो
सफलता न मिलने पर उठा ले गए सीसीटीवी का डीवीआर
इटवा(सिद्धार्थनगर)। स्थानीय कस्बा डुमरियागंज मार्ग स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा इटवा में आजात चोरों ने चोरी की बडी घटना अंजाम देने का प्रयास किया। लेकिन सफलता नहीं मिली। बैंक की दो खिड़की के राड को तोड़कर अंदर घुस गए और सीसीटीवी का डीवीआर लॉक तोड़कर उठा उठा ले गए जानकारी के अनुसार भारतीय स्टेट बैंक शाखा इटवा में आजात चोरों ने बडी चोरी की घटना को अंजाम देने का प्रायास प्रयास किया। लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। बैंक के दो खिड़कियों में लगे सरिया को तोड़कर अंदर घुसे और बैंक मैनेजर के कमरे में रखे सीसीटीवी का डीवीआर लॉक तोड़कर उठा उठा ले गए घटना में बैंक में रखा रुपया, जेवर सब सुरक्षित रहा। घटना 20 जनवरी 2025 की रात में हुई। जिसकी जानकारी बैंक वालों को मंगलवार की सुबह हुई। जब वॉचमैन सुबह 7ः00 बजे के लगभग बैंक पर आया तो खिड़की टूटा हुआ देखकर अन्य कर्मचारियों सहित बैंक मैनेजर और को घटना की सूचना दिया भारतीय स्टेट बैंक शाखा इटवा के शाखा प्रबंधक अरुण कुमार जायसवाल ने इटवा थाने पर लिखित शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग भी किया है। शाखा प्रबंधक ने बताया कि जनता का रखा हुआ पैसा, जेवर, गहना सब कुछ सुरक्षित है। बैंक 22 तारीख को अपने नियत समय सुबह 10ः00 बजे खुलेगा। घटना की सूचना पाकर इटवा पुलिस, फॉरेंसिक टीम और बैंक के आला अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया इस संबंध में थाना अध्यक्ष इटवा श्री प्रकाश यादव ने बताया कि घटना की तहरीर मिली है। जांच की जा रही है शीघ्र ही घटना का अनावरण किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें