लेबल

बुधवार, 22 जनवरी 2025

विजली विभाग के कर्मचारियों पर फर्जी बिल वसूलने व किसान के ऊपर फर्जी मुकदमा लिखवाने का लगा आरोप।

 विजली विभाग के कर्मचारियों पर फर्जी बिल वसूलने व किसान के ऊपर फर्जी मुकदमा लिखवाने का लगा आरोप।


ब्यूरो नीलम सिंह 
रुदौली-अयोध्या। बिजली विभाग के अजीबोगरीब कारनामें चर्चा मे बने रहते हैं।बाबा बाजार क्षेत्र से एक ऐसा ही मामला प्रकाश मे आया है लाखों रुपये बिल बकायेदारों पर विभाग मेहरबान है परन्तु छोटे छोटे बकायदारों एंव किसानों के कनेक्शन काटने व जोड़ने के नाम पर जमकर वसूली होती है। भले ही हजारों रुपए बाकी हो किन्तु छोटे बकाएदारों के कनेक्शन काट देना सामान्य बात हो गई है।रुदौली तहसील के सुखनंदन पुरवा निवासी साहबलाल पुत्र बाबादीन ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर बाबा बाजार विद्युत उपकेंद्र पर तैनात लाइनमैन राजमणि मिश्रा पर आरोप लगाते हुए बताया है।लाइनमैन रजनीश मिश्रा हमारे घर पर आकर विजली बिल जमा करने के लिए ₹15000 ले लिया। और लाइनमैन राजमणि मिश्रा ने बिजली बकाया का पैसा न जमा करके खुद ही हजम कर लिया है।और अब पैसा मांगने पर उलटा विद्युत विभाग व लाइनमैन राजमणि द्वारा किसान के ऊपर मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी जाती है। पीड़ित ने बताया कि हमारा पैसा वापस कराया जाए।और जो हमारे ऊपर चोरी का इल्जाम लगा है उसको हटाया जाएं।साइड से केविल जोड़ने का आरोप फर्जी व पूरी तरह से झूठा बेबुनियाद है।उसके बाद विभाग द्वारा मुकदमा भी लिखवा दिया।लाइनमैन राजमणि ने मुझसे 15000रु भी ले लिया। कनेक्शन काटने के बाद बोले थे केविल जुड़वा देंगे व मीटर भी चेंज करवा देंगे।और जीरो पूरा करवा कर पीडी रसीद दे देंगे,राजमणि मिश्रा द्वारा मुझपर फर्जी तरह से मुकदमा भी दर्ज कराया गया है।आपको बता दे कि बाबा बाजार विधुत उपकेंद्र आये दिन अखबार की सुर्खियों में बना रहता है।यहां के कर्मचारियों पर हमेशा आरोप लगते रहते है। वही ग्रामीणों का कहना है कि दिन में कनेक्शन कटवा देते है,और उसी शाम को 100 व 200 रुपया लेकर प्राइवेट कर्मचारियों से जुड़वा देते है। वही इस प्रकरण में रुदौली SDO से बात करने की कोशिश की गई तो रिंग जाती रही फोन नही उठा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

आजात चोरों ने बैंक में चोरी की बडी घटना अंजाम देने का प्रयास किया

  आजात चोरों ने बैंक में चोरी की बडी घटना अंजाम देने का प्रयास किया दहकती खबरें ब्यूरो सफलता न मिलने पर उठा ले गए सीसीटीवी का डीवीआर इटवा(सि...