दो बिछड़े दंपत्ति परिवारों को मध्यस्थता केंद्र द्वारा सुलह कराने से चेहरे पर आई खुशी।
ब्यूरो नीलम सिंह
अयोध्या। अयोध्या जनपद के तारुन थाना क्षेत्र में दो बिछड़े हुए वैवाहिक दंपत्ति परिवारों का मेडिएशन सेंटर सिविल कोर्ट फैजाबाद अयोध्या द्वारा सुलह की वार्ता कराई गई समझाने बुझाने पर एक साथ जीवन यापन करने के लिए उभय पक्षों ने आपस में सुलह कर लिया। और एक साथ रहने की बात पर रजा मंदी बनी जिससे बिछड़े हुए परिवारों के चेहरे पर खुशी देखी गई।
जानकारी के अनुसार थाना तारून क्षेत्र अंतर्गत अमौनि गांव निवासी मोहम्मद निहाल की शादी, ककराही निवासी आशिया बेगम के साथ हुई थी किंतु उभय पक्षों के बीच कुछ आपसी मतभेद के कारण दोनों लोग अलग-अलग जीवन यापन करने लगे और आशिया बेगम द्वारा थाना तारुन में मोहम्मद निहाल के खिलाफ वर्ष 2022 में मारपीट और दहेज का वाद दर्ज कराया गया जिसका परीक्षण मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय के न्यायालय में विचाराधीन है और माननीय न्यायालय द्वारा सुलह समझौता के बाबत मेडिसिन सेंटर सिविल कोर्ट फैजाबाद अयोध्या को वाद संदर्भित हुआ जिसका मेडिसिन, मेडिएटर सदस्य देव बक्श वर्मा द्वारा किया गया और उभय पक्षों को समझाने बुझाने से एक साथ जीवन यापन करने को तैयार हो गए। जिसका सुलहनामा तैयार किया गया उभय पक्षों द्वारा एक साथ जीवन यापन करने के लिए तैयार होने पर मेडिसिन सदस्य देव बक्श वर्मा ,विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अनिल कुमार वर्मा अपर जिला जज फैजाबाद को धन्यवाद ज्ञापित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें