लेबल

बुधवार, 22 जनवरी 2025

यूको बैंक के सीईओ ने नई योजनाओं के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रेस वार्ता में दी जानकारी

 यूको बैंक के सीईओ ने 

 नई योजनाओं के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रेस वार्ता में दी जानकारी 

संवाददाता अरविंद कुमार तिवारी 
अयोध्या।यूको बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ, अश्वनी कुमार ने हाल ही में बैंक के तिमाही प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रदर्शन ने बैंक की रणनीतिक लक्ष्यों की दिशा में प्रगति को स्पष्ट रूप से दर्शाया है। उन्होंने बताया कि परिचालन दक्षता में सुधार और ग्राहक केंद्रित पहलों के साथ बैंक ने सतत विकास को सुनिश्चित किया है। इसके साथ ही, बैंक ने डिजिटल बैंकिंग की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है और इसके अंतर्गत कई नई डिजिटल सेवाओं की शुरुआत की है।
इन नई सेवाओं में प्रमुख हैं:
पूर्व योग्यता प्राप्त व्यक्तिगत ऋण, 1.6 लाख से कम ऋण के केसीसी खातों का नवीनीकरण,शिशु मुद्रा ऋण,25 लाख तक के शिशु, किशोर तथा तरुण मुद्रा ऋण का नवीनीकरण, जीएसटी स्मार्ट ऋण एफडीआर (Fixed Deposit Receipt) के विरुद्ध ऋण इसके अलावा, बैंक ने यह भी घोषणा की कि ग्राहक अब मोबाइल और व्हाट्सप्प बैंकिंग के माध्यम से घर बैठे 35 प्रकार की विभिन्न सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। इन सेवाओं में खाता खोलने, फंड ट्रांसफर और ऋण आवेदन जैसी सुविधाएं शामिल हैं।बैंक के कॉर्पोरेट m-Banking एप ने भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है, जो भारत के सर्वश्रेष्ठ बैंकिंग एप्स में से एक माना जाता है। इस एप को गूगल प्ले स्टोर पर 4.6 की शानदार रेटिंग मिली है। इसके माध्यम से कॉर्पोरेट ग्राहकों को भी सुविधाएं मिल रही हैं।
अयोध्या अंचल में, बैंक ने टैब बैंकिंग के माध्यम से ग्राहकों के घर तक खाते खोलने की सुविधा प्रदान की है, जो ग्राहकों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।
इसके साथ ही, यूको उड़ान योजना के तहत, बैंक ने प्रीमियर शिक्षा संस्थानों में पढ़ने वाली महिला छात्राओं के लिए 40 लाख रुपये तक के कोलैटरल रहित एजुकेशन लोन की सुविधा ब्याज दर में छूट के साथ प्रदान की है। इसके अलावा, यूको उत्कर्ष योजना के तहत भी छात्रों को 40 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन उपलब्ध कराया जा रहा है।बैंक ने पिंक बास्केट योजना भी शुरू की है, जो विशेष रूप से महिलाओं के लिए डिज़ाइन की गई एक बैंकिंग उत्पाद है। इस योजना के तहत महिलाओं को विभिन्न सेवाओं, जैसे कि बचत खाता, ऋण और निवेश योजनाओं पर विशेष छूट, फायदे और मुफ्त बीमा का लाभ मिलता है।यूको बैंक की यह पहलें न केवल बैंक के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं, बल्कि ग्राहकों की सुविधा और उनकी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने में भी सहायक सिद्ध हो रही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

आजात चोरों ने बैंक में चोरी की बडी घटना अंजाम देने का प्रयास किया

  आजात चोरों ने बैंक में चोरी की बडी घटना अंजाम देने का प्रयास किया दहकती खबरें ब्यूरो सफलता न मिलने पर उठा ले गए सीसीटीवी का डीवीआर इटवा(सि...